बालेसर| उटांबर में 11केवी का बिजली लाइन का तार टूटकर गिरने से बाड़ जल गई व कई पेड़ों को भी नुकसान हुअा। समाजसेवी राधेश्याम भट्टड़ व जब्बरसिंह ने बताया कि उटांबर से जेलू जाने वाली 11केवी का बिजली लाइन का तार अचानक सुल्तानसिंह पुत्र बुलीदानसिंह के खेत में गिर गया। तार टूटकर नीचे गिरते ही नीचे बाड़ में आग लग गर्इ। वहीं बाड़ जलने से वहां पर काफी पेड़ों काे भी नुकसान हुआ व तारबंदी के तार भी टूट गए। इससे खेत मालिक का काफी नुकसान हुआ।
बालेसर| उटांबर में 11केवी का बिजली लाइन का तार टूटकर