7 पॉजिटिव के बाद ईरान से लाए गए 78 भारतीय नागरिकों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से मिली राहत

जैसलमेर में ईरान से एयर लिफ्ट कर लाए गए भारतीय नागरिकों में से सोमवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद मंगलवार सुबह राहत भर समाचार मिला। जैसलमेर में सेना के वेलनेस सेंटर में रहने वाले  78 भारतीय नागरिकों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि एहतियात बरतते हुए वहां रहने वाले सभी 484 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। जोधपुर में ईरान से लाए गए 552 लोगों में से सोमवार को एक जने की की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। 


इन सभी का जोधपुर में इलाज किया जा रहा है। वहीं जोधपुर में सोमवार को 9 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें से 4 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष 5 की जांच रिपोर्ट आज आएगी। जैसलमेर में सेना के वेलनेस सेंटर में 14 दिन से क्वारेंटाइन कर रखे गए 552 में से एक साथ 6 जनों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर सोमवार को हड़कंप मच गया। इसके बाद अन्य 78 लोगों के जांच सैंपल तुरंत एम्स जोधपुर भेजे गए। इनमें से सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 


जोधपुर में नौ संदिग्ध
शहर के विभिन्न हिस्सों में बाहर से यहां आए 9 जनों को संदिग्ध मान सोमवार को जांच की गई। इनमें से देर रात 4 जनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि शेष 5 की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 



जोधपुर में 3.74 लाख की स्क्रीनिंग
जोधपुर शहर में कोरोना की जांच के लिए चिकित्सा विभाग विशेष अभियान चला कर घर-घर सर्वे करवा रहा है। अब तक 74 हजार से अधिक घरों का सर्वे हो चुका है। इन घरों में रहने वाले 3 लाख 74 हजार 272 की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से 1343 हल्के खांसी-जुकाम से पीड़ित मिले है। 


Popular posts
जोधपुर का मसूरिया अब हाई रिस्क जोन, 65 वर्षीय बुजुर्ग के संक्रमित होने के सोर्स की कोई जानकारी नहीं मिली
ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में होगा ‘ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी’ का वर्ल्ड प्रीमियर, स्क्रीन होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म
निजामुद्दीन के घटना के बाद पुलिस की जोधपुर में विशेष जांच, अन्य प्रदेश के 28 जनों को मस्जिदों में ही किया क्वारेंटाइन
ठंडे बस्ते में गई वरुण धवन स्टारर फिल्म 'मिस्टर लेले', डायरेक्टर ने तारीखों के विवाद को बताया वजह