जंगल में जानवरों के बीच मुठभेड़ एक समय में डरावनी लगती है तो कभी मंत्रमुग्ध कर देनी वाली होती है. ऐसा ही एक जंग अजगर (Python) और हिरन (deer) के बीच देखी गई, जिसमें अजगर ने बड़े ही शातिर अंदाज में अटैक किया. उसने हिरन को जकड़ लिया और अपना शिकार बना लिया. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा (Susanta Nanda IFS) ने ट्विटर पर शेयर किया है.
होम | ज़रा हटके | नदी में पानी पी रहे थे हिरन, नीचे से अचानक आया अजगर और हवा में उछलकर किया Attack, देखें VIDEO