यस बैंक में 8 निवेशक 14000 करोड़ रु लगाने को तैयार, इनमें राकेश झुनझुनवाला की पत्नी भी शामिल

 यस बैंक ने शुक्रवार को बताया कि आठ निवेशकों ने 2 अरब डॉलर (14,348 करोड़ रुपए) के निवेश की दिलचस्पी दिखाई है। इनमें कनाडा के उद्योगपति अर्विन सिंह ब्रेच, आदित्य बिड़ला फैमिली ऑफिस और मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला भी शामिल हैं। ब्रेच सबसे ज्यादा 1.2 अरब डॉलर का निवेश करने के इच्छुक हैं। इस मुद्दे पर 10 दिसंबर को फिर से बैंक के बोर्ड की बैठक होगी।


किसी भी निवेशक की शेयरहोल्डिंग 25% से ज्यादा नहीं होगी




  1.  


    बैंक ने बताया कि इच्छुक निवेशकों में अमेरिका का एक प्रमुख फंड हाउस भी शामिल है, वह 12 लाख डॉलर का निवेश करना चाहता है। उसके नाम का खुलासा अगले हफ्ते किया जाएगा। यस बैंक ने स्पष्ट किया है कि किसी भी निवेशक की शेयर होल्डिंग 25% से ज्यादा नहीं होगी। शेयर प्राइस के 2 हफ्ते या 26 हफ्ते के उच्च स्तर के औसत भाव पर शेयर जारी किए जाएंगे। पूंजी जुटाने का फैसला करीब 12 घंटे चली बैठक में लिया गया। यस बैंक की बोर्ड बैठक शुक्रवार को हुई।


     




  2.  


    नकदी की किल्लत से जूझ रहे यस बैंक को जुलाई-सितंबर तिमाही में 629 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। बीते एक साल से बैंक मुश्किलों से जूझ रहा है। आरबीआई ने पिछले साल बैंक के पूर्व सीईओ और प्रमोटर राणा कपूर का कार्यकाल घटा दिया था। इस साल मार्च में कपूर की जगह सीईओ बने रवनीत गिल के लिए पूंजी जुटाना प्राथमिकता है।


     




  3.  


    यस बैंक के शेयर का प्राइस अगस्त 2018 में 400 रुपए था, शुक्रवार को एनएसई पर 68.50 रुपए पर बंद हुआ। पिछले महीने 32 रुपए तक गिर गया था। बैंक का मार्केट कैप 17,419.73 करोड़ रुपए है। प्रमोटर शेयरहोल्डिंग सितंबर में घटकर 13.05% रह गई। मार्च में 19.80% थी।




Popular posts
जोधपुर का मसूरिया अब हाई रिस्क जोन, 65 वर्षीय बुजुर्ग के संक्रमित होने के सोर्स की कोई जानकारी नहीं मिली
ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में होगा ‘ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी’ का वर्ल्ड प्रीमियर, स्क्रीन होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म
7 पॉजिटिव के बाद ईरान से लाए गए 78 भारतीय नागरिकों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से मिली राहत
निजामुद्दीन के घटना के बाद पुलिस की जोधपुर में विशेष जांच, अन्य प्रदेश के 28 जनों को मस्जिदों में ही किया क्वारेंटाइन
ठंडे बस्ते में गई वरुण धवन स्टारर फिल्म 'मिस्टर लेले', डायरेक्टर ने तारीखों के विवाद को बताया वजह