जाेधपुर पट्टी श्री श्रीयादे माता प्रजापति समाज विकास संस्थान की ओर से 18 फरवरी 2018 को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया था। इसमें शामिल नव दंपतियों को सरकार द्वारा स्वीकृत राशि की एफडीआर व चेक का वितरण रविवार सुबह 10:15 बजे किया जाएगा। जोधपुर पट्टी के अध्यक्ष महादेव घोड़ेला ने बताया कि कार्यक्रम में विवाहित जोड़ों को स्वीकृत राशि के चेक व एफडीआर का वितरण किया जाएगा। सचिव दशरथ कवाड़िया ने बताया कि सम्मान समारोह के पश्चात प्रसादी होगी, जिसमें वर-वधू के परिवार, सहयोगी व जोधपुर पट्टी समाज के लोग शामिल होंगे।
नव दंपतियों को एफडीआर व चेक का वितरण आज