सोने का भाव 720 बढ़कर 41,730 प्रति 10 ग्राम पहुंचा, यह अब तक का सबसे ज्यादा


 सोने का भाव सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली में सोने का रेट 720 रुपए बढ़कर 41,730 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इसकी वजह अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव है। दरअसल, दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोना खरीद रहे हैं। इससे पहले ट्रेडिंग में सोना 41,010 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।



चांदी की कीमत में भी 1,105 रुपए का उछाल आया। चांदी की कीमत 48,325 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 49,430 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। 



अमेरिका-ईरान तनाव और रुपए में कमजोरी से बढ़ी कीमत
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के हेड (पीसीजी-एडवाइजरी) देवर्ष वकील बताते हैं कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में इजाफा हुआ, जिसका असर भारत में भी दिखा। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से भी कीमतें बढ़ीं। सोमवार को रुपया 13 पैसे गिरकर 71.94 पर बंद हुआ। 



2013 के बाद अब सोने की कीमत इतनी बढ़ी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने की ट्रेडिंग 1575 डॉलर (1.13 लाख रुपए) प्रति औंस पर हुई। चांदी की ट्रेडिंग भी 18.34 डॉलर (1318 रुपए) प्रति औंस पर हुई। कॉमेक्स (COMEX) पर अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमत 2.3% बढ़कर 1588.13 डॉलर (1.14 लाख रुपए) के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। 2013 के बाद ये पहली बार था, जब सोना इतने उच्च स्तर पर पहुंचा।


 

Image result for gold rate



Popular posts
जोधपुर का मसूरिया अब हाई रिस्क जोन, 65 वर्षीय बुजुर्ग के संक्रमित होने के सोर्स की कोई जानकारी नहीं मिली
ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में होगा ‘ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी’ का वर्ल्ड प्रीमियर, स्क्रीन होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म
7 पॉजिटिव के बाद ईरान से लाए गए 78 भारतीय नागरिकों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से मिली राहत
निजामुद्दीन के घटना के बाद पुलिस की जोधपुर में विशेष जांच, अन्य प्रदेश के 28 जनों को मस्जिदों में ही किया क्वारेंटाइन
ठंडे बस्ते में गई वरुण धवन स्टारर फिल्म 'मिस्टर लेले', डायरेक्टर ने तारीखों के विवाद को बताया वजह