65 वर्षीय बुजुर्ग के बाद एक महिला मिली पॉजिटिव, शहर में अब 9 कोरोना संक्रमित

 शहर में बुधवार को मिले कोरोना मरीज के कारण प्रशासन की दिक्कतें काफी बढ़ गई है। यह मरीज न तो शहर के बाहर गया और न ही विदेश से लौटे किसी व्यक्ति के संपर्क में आया। प्रशासन व चिकित्सा विभाग अभी इसकी चेन तलाश भी नहीं पाया कि गुरुवार सुबह शहर में एक और पॉजिटिव मरीज सामने आ गया। आज पॉजिटिव पाई गई महिला की भी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इन्हें थर्ड स्टेज के मामले माने जाते है, जिसमें संक्रमित होने का सोर्स पता नहीं चल पाता। इसे मिलाकर अब शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। 



बताया जा रहा है कि आज सुबह की जांच रिपोर्ट में शहर के बासनी क्षेत्र की केके कॉलोनी की एक 57 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। इसकी ट्रेवल हिस्ट्री तलाशी जा रही है। साथ ही प्रशासनिक अमला उस क्षेत्र में पहुंच चुका है और क्षेत्र को सील कर व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग अभियान की तैयारी की ज रही है। साथ ही उसके परिजनों से यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह गत दिनों में कहां-कहां गई और कितने लोगों से मिली। एहतियात के तौर पर उसके परिजनों को भी एमडीएम अस्पताल ले जाया गया है। 



जोधपुर में अब 9 कोरोना पॉजिटिव
जोधपुर शहर में अब तक 3 महिलाओं सहित कुल 9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इनमें से तीन तुर्की से और तीन इंग्लैंड से लौटे है। जबकि मुंबई से जोधपुर तक की ट्रेन यात्रा के दौरान तुर्की से लौटने वाले पति-पत्नी के संपर्क में आने से एक युवती संक्रमित हो गई। वहीं बुधवार को मसूरिया क्षेत्र का एक 65 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित पाए गए थे। आज सुबह एक महिला के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आई है। इसके अलावा दुबई से लौटा पाली का एक युवक भी जोधपुर में ही भर्ती है। 


Popular posts
जोधपुर का मसूरिया अब हाई रिस्क जोन, 65 वर्षीय बुजुर्ग के संक्रमित होने के सोर्स की कोई जानकारी नहीं मिली
ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में होगा ‘ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी’ का वर्ल्ड प्रीमियर, स्क्रीन होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म
7 पॉजिटिव के बाद ईरान से लाए गए 78 भारतीय नागरिकों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से मिली राहत
निजामुद्दीन के घटना के बाद पुलिस की जोधपुर में विशेष जांच, अन्य प्रदेश के 28 जनों को मस्जिदों में ही किया क्वारेंटाइन
ठंडे बस्ते में गई वरुण धवन स्टारर फिल्म 'मिस्टर लेले', डायरेक्टर ने तारीखों के विवाद को बताया वजह